IND Vs SL T20: लखनऊ T-20 में श्रीलंका हुआ पस्त, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत
AajTak
भारत ने टी-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई. भारत ने इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की ये लगातार दसवीं टी-20 जीत है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भी टीम इंडिया की ये लगातार दसवीं टी-20 जीत है. ईशान किशन को शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है. ईशान-श्रेयस ने मचाया धमाल टीम इंडिया की ओर से ओपनर ईशान किशन ने धमाकेदार 89 रनों की पारी खेली, कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. ईशान किशन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिले मौके को भुना नहीं सके थे, ऐसे में उनपर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन इस बार वह टीम के भरोसे पर खरे उतरे. अंत में श्रेयस अय्यर ने आकर 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 28 बॉल में 57 रन बनाए. श्रेयस ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए और दो छक्के लगाए. भारत ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और सिर्फ दो ही विकेट खोए. That's that from the 1st T20I.#TeamIndia win by 62 runs and go 1-0 up in the three-match series. Scorecard - https://t.co/RpSRuIlfLe #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/S2EoR9yesm
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.