
IND vs SA Test, Rishabh Pant: खुद गिरे-बल्ला उड़ा फिर साइड क्रीज पर भागे, केपटाउन में पंत की धमाल पारी
AajTak
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए. पंत ने अपनी पारी में सिर्फ 139 बॉल खेलीं...
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धमाका कर दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और नाबाद शतक जमा दिया. उनकी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर बनाया.
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए. पंत ने अपनी पारी में सिर्फ 139 बॉल खेलीं. उनका स्ट्राइक रेट 71.94 का रहा. शतक के बाद पंत ने बल्ले को भी किस किया.
ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज की बॉल पर लगातार 2 लंबे छक्के जड़े. बॉल खाली स्टैंड में जाकर गिरी और गुम गई. फिर अफ्रीकी फील्डर बॉल ढूंढने लगे. इसका वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












