
IND vs SA T20: अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी का 'लिटमस टेस्ट', भारत की बादशाहत भी खतरे में!
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल के कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी. साथ ही यह भी देखना होगा कि उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज किस तरह का रहता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (2022) की समाप्ति के बाद भारत में अब इंटरनेशल क्रिकेट अपनी पटरी लौट आया है. इसी कड़ी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से टी20 सीरीज खेलनी जा रही है. सीरीज के लिए जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को इस टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वहीं केएल राहुल को कप्तानी की बागडोर सौंपी गई है.
केएल को पहली जीत का इंतजार
हालांकि केएल राहुल का कप्तानी में रिकॉर्ड काफी डरावना है. राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी, जहां सभी मैचों में टीम इंडिया को हार मिली. मतलब केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड 0-4 है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को बतौर कप्तान खुद को साबित करने का एक और मौका दिया है.
बुमराह-पंत मौके की तलाश में
इसमें कोई दो राय नहीं है कि केएल राहुल के पास आईपीएल की कप्तानी का लंबा अनुभव है. वह लखनऊ के अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स की भी कप्तानी कर चुके हैं, जहां टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. बतौर कप्तान केएल राहुल आईपीएल में 50 फीसदी मुकाबले हारे हैं, जो कतई बढ़िया नहीं कहा जा सकता. अगर टी20 सीरीज में बतौर कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहता है, तो शायद ही भविष्य में उन्हें टीम इंडिया की फुलटाइम कप्तानी का अवसर मिले. क्योंकि ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स कतार में मौजूद हैं.
स्लो बैटिंग पड़ ना जाए भारी!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











