
IND vs PAK: टॉस हारने में टीम इंडिया सबसे अव्वल... पाकिस्तान से मुकाबले में बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी टॉस नहीं जीत पाए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ भी टॉस के मामले में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. यानी रोहित ब्रिगेड इस मुकाबले में भी पहले गेंदबाजी करने उतरी.
भारतीय टीम ने बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी टॉस नहीं जीत पाए थे. अब यहां भी टॉस के मामले में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. पाकिस्तान के खिलाफ टॉस गंवाने के साथ ही भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
भारत ने 2023 क्रिकेट के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 12 बार टॉस गंवाए हैं, जो वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे लंबा क्रम है. भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को पछाड़ दिया है. नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस गंवाए. भारत ने आखिरी बार वनडे में टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीता था.
रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह सतह पिछले गेम की तरह ही धीमी लग रही है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है. इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए. हमें बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की जरूरत है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह अच्छी पिच लग रही है. अच्छा टागेट खड़ा करना चाहते हैं. ICC इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है. खिलाड़ी इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं. हम अपना पिछला गेम हार गए थे, लेकिन अब यह हमारे लिए अतीत की बात है. फखर बाहर हैं, इमाम यह मुकाबला खेल रहे हैं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












