
IND vs PAK: टॉस बनाएगा बॉस? भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाला, दुबई में पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा ट्रेंड
AajTak
दुबई में टॉस की भूमिका भी अहम रहती है. देखा जाए तो इस मैदान पर पिछले 10 मैचों में से सात में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की. इसका कारण शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम को अपने पहले गेम में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर वो सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करना चाहेगी.
दुबई में भारत का शानदार रिकॉर्ड
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकार्ड शानदार है. उसने यहां सात में से छह वनडे मैच जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान के साथ एक मैच बराबरी पर छूटा था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे खेले, जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी. भारत ने 2018 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को पहले आठ विकेट से रौंदा था. फिर दूसरे मैच में उसने 9 विकेट से पाकिस्तानी टीम को पराजित किया था.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस की भूमिका भी अहम रहती है. देखा जाए तो इस मैदान पर पिछले 10 वनडे मैचों में से सात में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी. इसका कारण शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है. दुबई में अब भी सर्दी का सीजन है, ऐसे में दूसरी बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही है.
वैसे इस मैदान पर जो 59 वनडे खेले गए हैं, उसमें टॉस जीतने वाली टीम 29 बार विजयी हुई. देखा जाए तो टॉस जीतने के मामले में भारतीय टीम बॉस साबित नहीं हो रही है. भारतीय टीम 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड सेमीफाइनल फाइनल के बाद ओडीआई क्रिकेट में एक भी बार टॉस नहीं जीत सकी है. भारतीय टीम ने उसके बाद से लगातार 11 मैचों में टॉस गंवाए हैं.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े (ODI) खेले गए मैच: 59 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 22 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती: 35 कोई परिणाम नहीं: 1 टाई: 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












