
IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला यहां दिखेगा एकदम FREE... . मोबाइल पर ऐसे देखें LIVE टेलीकास्ट
AajTak
India vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला फैन्स ऑनलाइन और टीवी पर कहां देख सकते हैं, कहां एकदम फ्री देख सकते हैं. आइए आपको इस बारे में बता देते हैं.
India vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को चैम्पियंस ट्रॉफी का महामुकाबला है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीते हैं.
वहीं न्यूजीलैंड को एकमात्र हार भारत से ही मिली थी. भारत ने उस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट की बदौलत कीवियों को 44 रन से हराया था. जहां दोनों टीमों के बीच कमाल का खेल देखने को मिला था. अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले का ब्लॉकबस्टर मुकाबला है.
भारतीय टीम लगातार तीसरी बार (2013, 2017 के बाद 2025) चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब जीता था. वहीं साल 2000 में उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी. 2017 में भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम से हार गई थी. आइए अब आपको बता देते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल मैच कहां देखा जा सकता है. कब और होगा मैच का प्रसारण मैच का प्रसारण 9 मार्च को दोपहर ढाई बजे से है. वहीं टॉस उससे पूर्व 2 बजे होना है. मैच का सीधा प्रसारण JioHotstar ऐप पर होगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इसे लाइव देख सकते हैं.
All set for the BIG FINAL 🏆 🏏 Watch LIVE on DD Sports 📺 (DD Free Dish)#TeamIndia #ChampionsTrophy #INDvNZ https://t.co/CUmHsVnmUc
कहां FREE में देख सकते हैं लाइव मैच इसके अलावा मैच का प्रसारण FREE में देखने का भी विकल्प है. दरअसल, जिन दर्शकों के पास DD Free Dish का सेटटॉप बॉक्स लगा हुआ है. वह DD Sports पर इस मैच का आनंद ले सकते हैं.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर - भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी. - भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. - भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से पटखनी दी. - भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.







