
IND vs ENG 3rd T20I Playing 11: एक पेसर, 4 स्पिनर... क्या राजकोट में भी विनिंग फॉर्मूले के साथ उतरेगी टीम इंडिया, या शमी को मिलेगा मौका?
AajTak
Team India Playing Rajkot T20i 11 Today: राजकोट में आज (28 जनवरी) भारतीय क्रिकेट टीम तीसरा टी20 खेलने उतर रही है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या भारतीय टीम में राजकोट टी20 में मोहम्म शमी को मौका मिलेगा या नहीं. वहीं टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा.
Team India Playing Rajkot T20i 11 Today: राजकोट के निरजंन शाह क्रिकेट स्टेडियम में आज (28 जनवरी) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मुकाबलों का तीसरा मैच है. इस मुकाबले से पहले भारत के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जहां उनसे मोहम्मद शमी के इस मुकाबले में खेलने पर सवाल पूछा गया.
मोहम्मद शमी के बारे में जब कोटक से पूछा गया कि क्या वो राजकोट टी20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. इस पर कोटक ने कहा- मोहम्मद शमी फिट हैं, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं, इस बारे में मै नहीं बता सकता हूं. उनके खेलने पर फैसला गौती भाई (गौतम गंभीर) और सूर्यकुमार यादव करेंगे. यानी एक बात साफ है शमी इस मुकाबले में भी संभवत: बाहर ही बैठेंगे.
टीम इंडिया राजकोट में पुराने कॉम्बिनेशन के साथ खेलने उतरे सकती है. यानी 1 पेसर और 4 स्पिनर. चेन्नई में भारतीय टीम 1 तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी. अर्शदीप मेन पेसर थे, वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई खेलने उतरे थे. अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में थे.
ऐसे में अगर चेन्नई वाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11 राजकोट में भी खेलते हुए दिखे तो इस पर ज्यादा हैरानी की जरूरत नहीं होगी. राजकोट के मैदान की कंडीशन्स पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. निरंजन शाह स्टेडियम ने 2023 में एक हाई स्कोरिंग मैच की मेजबानी की, जो इस वेन्यू पर खेला गया आखिरी टी20I भी है.
The right energy 🔋 The perfect synergy 🌀#TeamIndia 🇮🇳 all in readiness for the 3rd T20I in Rajkot 💪🏻#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VcaEIEHpC7
भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे. तब स्पिन और पेस दोनों के लिए सहायता थी, क्योंकि भारत ने श्रीलंका को केवल 16.5 ओवर में 137 रन पर समेट दिया, जिसमें अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने मिलकर पांच विकेट लिए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









