
IND vs BAN T20 World Cup: अगर बांग्लादेश के खिलाफ हारी टीम इंडिया, तो सेमीफाइनल का क्या होगा? समझें गणित
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज (2 नवंबर) बांग्लादेश का सामना करने जा रही है. भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम बुधवार (02 नवंबर) को बांग्लादेश का सामना करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक एडिलेड ओवल में खेला जाना है. भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. फैन्स के मन में सवाल उठ रहा होगा कि भारतीय टीम यदि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला हार जाती है तो क्या होगा?
यदि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवा देती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को आघात पहुंच सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ हारने के बाद भारत के ज्यादा से ज्यादा छह अंक हो सकते हैं. छह अंकों तक पहुंचने के लिए भी भारत को आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराना होगा. हां, बांग्लादेश के खिलाफ मैच धुल भी गया तो भारत जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है क्योंकि भारत का नेट-रनरेट बांग्लादेश से काफी बढ़िया है.
क्लिक करें: एडिलेड में झमाझम बारिश, कहीं रद्द ना हो जाए भारत-बांग्लादेश मैच!
हारने पर खड़ी हो जाएगी मुश्किल
अगर टीम इंडिया बांग्लादेश से हार जाती है, फिर बांग्लादेश अपने अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है तो वह साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के अलावा कमजोर नीदरलैंड का सामना करना है और एक मैच जीतकर वह 7 अंक तक पहुंच जाएगी. वैसे पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है क्योंकि वह अधिकतम छह अंक तक पहुंच सकती है.
भारत की हार की दुआ करेगा पाकिस्तान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












