
IMD Rain Alert: मौसम फिर हो जाएगा कूल! इन 15 राज्यों में अगले 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट
AajTak
Weather Forecast Today: उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और बारिश की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तरी बिहार और उत्तर बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
मई महीने के शुरुआती दिनों में हवाओं और बारिश के चलते मौसम सुहाना बना रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए वैसे-वैसे गर्मी कहर बरपाने लगी. हालांकि, मई महीने के खत्म होते-होते एक बार फिर देश के अधिकतर राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, कई राज्यों में आज हवाएं और बारिश देखने को मिलेंगी. आइये जानते हैं, दिल्ली-यूपी-बिहार समेत किन राज्यों को बारिश से राहत मिलेगी.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज यानी 24 मई के सुबह भी राहत भरी रही. सुबह से ही हल्की ठंडी हवाएं चलने के साथ आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही अगले 4 दिन यानी 27 मई तक दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत रहेगी. दिल्ली में आज और कल आंधी बारिश के अलावा 26 और 27 मई को बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे और तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
UP में बारिश ने गर्मी से दी राहत
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मगंलवार रात से ही रुक-रुककर ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी हो रही है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, 25 और 26 मई को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 27 मई से बारिश की गतिविधियां कम होंगी लेकिन ये 28 मई तक जारी रहेंगी. इससे माना जा सकता है कि 28 मई तक यूपी में गर्मी से राहत मिलेगी.
अपने शहर के मौसम से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









