
'I'm Sorry Mummy', 9 साल के भाई को चाकू घोंपकर मां से बोली बेटी, बच्चे ने तोड़ा दम
AajTak
एक लड़की ने महज 12 साल की उम्र में ऐसा अपराध किया है, जिससे हर कोई हैरान है. ये लड़की अपनी मां से बार बार माफी मांग रही थी, फिर पूछे जाने पर उसने दिल दहला देने वाली बात बताई.
एक 12 साल की बच्ची बार बार अपनी मां से माफी मांग रही थी. उसकी मां समझ नहीं पाई कि आखिर उनकी बेटी को अचानक क्या हो गया है. बाद में उसने अपनी मां को जो बताया, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस लड़की ने कथित तौर पर अपने 9 साल के भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस द्वारा कैप्चर फुटेज में लड़की पहले रोती दिखाई देती है. फिर वो पुलिस से पूछती है कि क्या उसे जेल ले जाया जाएगा. लड़की को अफसरों ने हथकड़ी लगा दी थी.
ये मामला अमेरिका के ओकलाहोमा के टुसला का है. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की की मां एप्रेल लिडा ने बताया कि वो ऊपर की मंजिल पर सो रही थीं. तभी उनकी 12 साल की बेटी उनके पास दौड़ती हुई आई और बताया कि उसने कथित तौर पर अपने भाई जांदा को सीने में चाकू मार दिया है. वीडियो में वो 'आई एम सॉरी. आई एम सॉरी.' चिल्लाते हुए सीढ़ियों से नीचे दौड़ती दिखी है.
पकड़े जाने पर क्या बोली लड़की?
लिडा ने देखा कि उनके बेटे जांदा के सीने पर जख्म हैं. फिर वो चिल्लाने लगीं, 'ये चाकू मारे जाने के जख्म हैं. सीने में.' उनकी बेटी ने उनसे कहा, 'मुझे माफ कर दो मम्मा. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है.' ये बच्ची पुलिस से कहती है, 'क्या हथकड़ी लगाना जरूरी है? मैं एक अच्छी बच्ची हूं.' वो अधिकारियों से रोते हुए बोलती है, 'मैंने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली. मैंने अपना पूरा भविष्य बर्बाद कर लिया. मैं इस बुरे सपने से जागना चाहती हूं. मुझे पहले से पता है कि मैं जीवनभर के लिए जेल जाने वाली हूं. जो मैंने किया है वो पूरी तरह गैर कानूनी है.'
अब हिरासत में है लड़की
जांदा को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस स्टेशन में लिडा ने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए और कहा कि उनकी बेटी ने कभी भी पहले आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाया है. इस परिवार की एक जानकार ने बताया कि जांदा अपने भाई और बहन दोनों से बहुत प्यार करता था. वो बहुत अच्छा बच्चा था. मामले में पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि लड़की ने हिरासत में लिए जाने के बाद स्वीकार किया है कि उसने अपने भाई को चाकू मारा है. लड़की को जुवेनाइल कस्टडी में रखा गया है.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










