
Hungama 2 Review: शोर-शराबे का है 'राज', शिल्पा की फिल्म से कॉमेडी गायब
AajTak
Hungama 2 Review: कॉमेडी फिल्मों में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन दिखाना और फिर उससे कॉमेडी जनरेट कर देना, अपनी इस कला से उन्होंने हेरा फेरी और भूल भुलैया जैसी फिल्में दी हैं. अब उस कन्फ्यूजन का नया परिणाम है हंगामा 2....देखनी है या नहीं, हम बताते हैं
पहले एक गलती...फिर दूसरी गलती...फिर तीसरी गलती और उन सभी गलतियों से खड़ा होता बवाल. फिर उस बवाल पर जमकर होता हंगामा....ये लाइन जितनी कन्फ्यूजिंग लग सकती है, डायरेक्टर प्रियदर्शन का डायरेक्शन भी कुछ ऐसा ही रहा है. कॉमेडी फिल्मों में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन दिखाना और फिर उससे कॉमेडी जनरेट कर देना, अपनी इस कला से उन्होंने हेरा फेरी और भूल भुलैया जैसी फिल्में दी हैं. अब उस कन्फ्यूजन का नया परिणाम है हंगामा 2....देखनी है या नहीं, हम बताते हैं-More Related News













