
Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ ने एक दूसरे को दिए हैं ये क्यूट निकनेम, हुआ खुलासा
AajTak
सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में सबा अपने फिगर और ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस वीडियो में वह शीशे के आगे पोज कर रही थीं. ऐसे में वीडियो पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने क्यूट कमेंट किया.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने नए रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. ऋतिक एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. सबा आजाद की दोस्ती ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान से भी अच्छी हो गई है. दोनों को साथ में समय बिताते और सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते काफी बार देखा गया है. अब सबा और सुजैन ने एक दूसरे के निकनेम्स का भी खुलासा कर दिया है.
सबा-सुजैन ने दिए एक दूसरे को क्यूट नाम
सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में सबा अपने फिगर और ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस वीडियो में वह शीशे के आगे पोज कर रही थीं. सबा ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं. ऐसे में वीडियो पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने क्यूट कमेंट किया.
सुजैन ने वीडियो पर कमेंट कर सबा के निकनेम का खुलासा किया. उन्होंने लिखा, 'Wow Sabooo.' इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी शेयर की. इस कमेंट के जवाब में सबा आजाद ने लिखा, 'Thanks my Soozloo.' दोनों की इस बातचीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
Ayushmann Khurrana talk about sex life: जब ताहिरा ने खोले आयुष्मान के पर्सनल लाइफ सीक्रेट, एक्टर हुए नाराज?
करण की पार्टी में पहुंचे थे साथ













