
Horoscope Today 06 July 2021: कर्क, तुला और मीन राशि वाले रहें सावधान,सभी राशियों का जानें, आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 06 July 2021: मेष राशि Aries Horoscope), वृष (Taurus Horoscope), मिथुन राशि (Gemini Horoscope) समेत अन्य सभी राशियों के लिए आज का दिन विशेष है.
Horoscope Today 06 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 06 जुलाई 2021, मंगलवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा. नक्षत्र आज कृत्तिका है. आज के दिन कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं आज का भविष्यफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)आज के प्रसन्नता के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए, हनुमान जी को मीठे का भोग लगा पाए तो और भी अच्छा होगा. ऑफिस के कामकाज से फोकस कमजोर न पड़ने दें. बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं तो प्रमोशन और तबादले की संभावना है. ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वाले लोग पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान हो सकता है. कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी दिन शुभ रहेगा. सेहत को लेकर मौसम के मुताबिक दिनचर्या में थोड़ा बहुत बदलाव करना लाभप्रद होगा, साथ ही मानसिक चिंता से भी दूरी जरूरी है. काम के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखें.More Related News
