Haridwar News: जिला जेल में चल रही रामलीला में राम बारात का आयोजन, कैदियों ने किया जमकर डांस
ABP News
हरिद्वार के जिला कारागार में चल रही रामलीला में राम बरात का आयोजन किया गया. जिला कारागार में बंद कैदियों ने राम बारात में जमकर डांस किया गया.
हरिद्वार के जिला कारागार में चल रही रामलीला में आज सीता के स्वयंवर के बाद राम बरात का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में बंद कैदियों द्वारा राम बारात में जमकर डांस किया गया. राम बरात की जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई जिसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया.
राम बारात के दौरान जिला कारागार में बंद कैदी नाचते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है कि हरिद्वार की जिला कारागार में रामलीला का आयोजन हो रहा है और उसमें आज राम बरात निकाली. हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया की आज जेल में चल रही रामलीला में सीता के स्वयंवर के बाद जिला जेल की तपस्थली से राम बारात प्रारंभ की गई जिसका समापन एकलव्य बैरिंग में किया गया.
