
Happy Birthday Shahid Kapoor: इन सुपरहिट फिल्मों को शाहिद कपूर ने ठुकराया, जिंदगी भर रहेगा मलाल
AajTak
जानते हैं शाहिद कपूर की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें करने से एक्टर ने किसी ना किसी वजह से मना कर दिया था. आज शाहिद को भी इन फिल्मों को ठुकराने का अफसोस होगा.
जिंदगी में हम कभी कभी ऐसे फैसले ले लेते हैं जिनपर हमें बाद में पछतावा होता है. अब एक्टर्स को ही देख लीजिए, काफी बार ऐसा होता है जब वे फिल्मों के ऑफर ठुकरा देते हैं और वो फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है. एक्टर शाहिद कपूर जो कि 25 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, उनके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है.
शाहिद कपूर की फिल्मोग्राफी में एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. लेकिन क्या आप उन मूवीज के बारे में जानते हैं जिन्हें एक्टर ने ठुकराया था. मजेदार बात ये रही कि ये मूवीज जबरदस्त हिट हुईं. अगर शाहिद ये मूवी कर लेते तो शायद उनका करियर और स्टारडम आज कुछ और ही होता. जानते हैं शाहिद की रिजेक्टेड उन मूवीज के बारे में.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












