
Gujarat Chunav 2022: धोलका सीट पर जीत दोहरा पाएगी BJP! पिछले चुनाव में 327 वोट से मिली थी विजय, जानिए सियासी समीकरण
AajTak
गुजरात की धोलका विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में bjp के दिग्गज नेता ने सिर्फ 327 मतों से जीत दर्ज की थी. साल 1962 से धोलका विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. समय और समीकरण बदले और 1990 में पहली बार यह सीट बीजेपी ने जीती थी. भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने कांग्रेस के परसोत्तम मकवाना को हराया था.
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. जिसमें सत्ता पक्ष अपने कार्यों और विपक्ष जन आक्रोश, विभिन्न आंदोलनों के प्रभाव जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार कर रहा है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं अहमदाबाद जिले की धोलका विधानसभा सीट के बारे में. पिछले चुनाव में यहां बीजेपी काफी कम अंतर से चुनाव जीती थी. BJP के दिग्गज नेता ने सिर्फ 327 मतों से जीत दर्ज की थी.
मतदाता समीकरण धोलका विधानसभा सीट पर कोली पटेल, दलित और क्षत्रिय मतदाताओं का प्रभाव है. आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर कोली पटेल 17.8 फीसदी, पटेल समुदाय 10.8 फीसदी, दलित समुदाय 17.8 फीसदी, क्षत्रिय समुदाय 15.3 फीसदी, मुस्लिम समुदाय 11.2 फीसदी, ठाकोर समुदाय 10.2 फीसदी, मालधारी समुदाय 7.6 फीसदी व अन्य समुदाय के 9.30 फीसदी मतदाता हैं.
सियासी समीकरण साल 1962 से धोलका विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. समय और समीकरण बदले और 1990 में पहली बार यह सीट बीजेपी ने जीती थी. भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने कांग्रेस के परसोत्तम मकवाना को हराया था. इसके बाद उन्होंने 1995 में भी सीट से जीत हासिल की. इससे पहले भूपेंद्र सिंह चुडास्मा दो बार 1980 और 1985 में इस सीट से हारे थे. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में हमेशा जंग देखने को मिलती है.
पिछले चुनाव के परिणाम भाजपा: भूपेंद्र सिंह चुडासमा को 71 हजार 530 वोट कांग्रेस: अश्विनभाई राठोड को 71 हजार 203 वोट

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









