
Govinda के अनप्रोफेशनल बिहेवियर से परेशान डायरेक्टर? एक्टर ने किया रिएक्ट
AajTak
साल 2017 में अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस से गोविंदा के कैमियो को हटा दिया गया था. इसका कारण भी गोविंदा के बर्ताव को बताया गया था. वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड ने कहा था कि वह गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अब टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने गोविंदा से उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के बारे में आईं खबरों पर बात की है.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर नए अपडेट आते रहते हैं. 80 और 90 के दशक में सुपरस्टार रहे गोविंदा का जादू आज के समय में फीका पड़ा हुआ है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते कुछ प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था. अब अपने नए इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बारे में बात की है और अपनी साइड की स्टोरी बताई है.
गोविंदा के बर्ताव को नहीं किया जाता पसंद
साल 2017 में अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस से गोविंदा के कैमियो को हटा दिया गया था. इसका कारण भी गोविंदा के बर्ताव को बताया गया था. इसके बाद गोविंदा ने ट्वीट्स के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी. डायरेक्टर डेविड धवन को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड ने कहा था कि वह गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अब टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने गोविंदा से उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के बारे में आईं खबरों पर बात की है.
एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
मनीष ने गोविंदा से पूछा कि कैसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने उनपर अनप्रोफेशनल और आलसी होने का इल्जाम लगाया है. इसपर गोविंदा कहते है, 'जब आप सफल होते हैं तो बहुत से लोग होते हैं जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं. जब मैं 14-15 सालों तक ऊंचाई पर था, जब सबकुछ मेरे हिसाब से हो रहा था. तब किसी ने इन इश्यू के बारे में बात नहीं की. यह फिल्म इंडस्ट्री है, लोग यहां समय के साथ बदलते हैं और समय के साथ उनके साथ आपका समीकरण भी बदल जाता है.'
वो क्रिमिनल जिसने मां को मारा, फिर कटे सिर के साथ किया सेक्स, दिल दहला देगी कहानी

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












