
Gold Rate: सोना खरीदने से पहले जान लें... इस हफ्ते कितना बदला 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
AajTak
Gold Rate: सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ये न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर बदली हैं, बल्कि घरेलू बाजार में भी गोल्ड रेट में चेंज दर्ज किया गया है.
अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले इसकी ताजा कीमत जान लेना जरूरी है, साथ ही बीते एक हफ्ते में गोल्ड रेट (Gold Rates) में कितना बदलाव आया है? यानी इस अवधि में ये महंगा हुआ है या फिर सस्ता. तो बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू मार्केट तक में इसकी कीमतों में चेंज आया है और ये बढ़ी है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव एक बार फिर 86,000 के पार पहुंच गया है.
एमसीएक्स पर इतना बढ़ा सोने का भाव सोने की कीमतों में एक बार फिर इजाफा (Gold Price Rise) देखने को मिला है और हफ्तेभर में इसकी कीमत तगड़ा उछाल आया है. पहले बात कर लेते हैं एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमत के बारे में तो 4 अप्रैल 2025 की एक्सपायरी वाले गोल्ड की कीमत बीते शुक्रवार 28 फरवरी को 84,219 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 57 रुपये की मामूली गिरावट के बाद 7 फरवरी को 85,820 रुपये रह गई. इस हिसाब से देखें तो 10 ग्राम सोने की वायदा कीमत में 1601 रुपये की तेजी आई है.
घरेलू मार्केट में ये है Gold Price अब बात करें, घरेलू मार्केट में सोने की कीमत में आई तेजी के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (IBJA.Com) के मुताबिक, बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 3 मार्च को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट (10 Gram 24 Karat Gold Price) 85,320 रुपये था, जो कि अब 86,060 रुपये हो गया है. यानी हफ्तेभर में ही पीली धातु का दाम पांच कारोबारी दिनों में 740 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है. अन्य क्वालिटी के गोल्ड का घरेलू प्राइस देखें, तो...
क्वालिटी दाम प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट गोल्ड 86,060 रुपये/10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 83,990 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट गोल्ड 79,590 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 69,710 रुपये/10 ग्राम 14 कैरेट गोल्ड 55,510 रुपये/10 ग्राम
मेकिंग चार्ज और GST से बढ़ती है कीमत ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.










