
Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कितने घटे दाम, चेक करें आज का रेट
AajTak
Gold-Silver Price: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार (27 सितंबर ) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75640 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 30 सितंबर, 2024 को गिरावट के साथ 75584 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.
भारतीय सर्राफा बाजार में आज (30 सितंबर, 2024) सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 75584 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 90335 रुपये किलो है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate)75640 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 30 सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75584 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹69235 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹75584 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 90335 रुपये है.
चांदी के भाव में भारी गिरावट

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












