
Flipkart सेल: iPhone 12 mini, iPhone 11, iPhone XR पर इतनी छूट
AajTak
Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत गुरुवार यानी 19 अगस्त से हुई है और ये सेल 23 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 mini, Poco M3 और Moto G60 जैसे फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत गुरुवार यानी 19 अगस्त से हुई है और ये सेल 23 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 mini, Poco M3 और Moto G60 जैसे फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. साथ ही iPhone 12, Realme C20 और Oppo F19 जैसे फोन्स पर प्रीपेड डिस्काउंट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. इन सबके साथ ही फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल के लिए प्लेटफॉर्म ने HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहकों को इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही ग्राहक सेल के दौरान प्लिपकार्ट पर मौजूद पॉपुलर फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. Flipkart मोबाइल्स बोनांजा सेल में ग्राहक iPhone 12 mini को 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह iPhone SE (2020) को 39,900 रुपये की जगह 34,999 रुपये में और iPhone 11 को 54,900 रुपये की जगह 48,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.

Aaj 14 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 जनवरी 2026, दिन- बुधवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि शाम 17.52 बजे तक फिर फिर द्वादशी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक में, सूर्य- धनु में दोपहर 15.13 बजे तक फिर मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.15 बजे से दोपहर 14.57 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 13.49 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











