
Exclusive: रूसी साइंटिस्ट से न्यूक्लियर डिजाइन लेकर ईरानी वैज्ञानिक को बेचा, ISI के संपर्क में था दिल्ली से गिरफ्तार आदिल
AajTak
दिल्ली से गिरफ्तार आदिल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने पूछताछ में दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने एक रूसी वैज्ञानिक से संवेदनशील न्यूक्लियर डिजाइन हासिल कर उन्हें ईरानी वैज्ञानिक को बेचा. उसने बताया कि इस डील से मिल पैसों को उसने दुबई में निवेश भी किया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें न्यूक्लियर तकनीक की स्मगलिंग का चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आदिल ने रसियन साइंटिस्ट से न्यूक्लियर रिलेटेड कुछ डिजाइन लिए थे. इनको उसने ईरान के किसी साइंटिस्ट को बेचा था. जासूस के इस खुलासे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी इसकी पुष्टि के लिए संबंधित लोगों के संपर्क में है.
खुफिया एजेंसी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार मोहम्मद आदिल हुसैनी उर्फ सैयद आदिल हुसैन उर्फ नसीमुद्दीन उर्फ सैयद आदिल हुसैनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक रूसी वैज्ञानिक से न्यूक्लियर से जुड़े संवेदनशील डिजाइन प्राप्त किए थे, जिन्हें बाद में एक ईरानी वैज्ञानिक को ऊंची कीमत पर बेच दिया. खुफिया एजेंसियां इस खुलासे की पुष्टि के लिए रूसी और ईरानी पक्षों से संपर्क में हैं.
BARC से संपर्क की कोशिश
सूत्रों ने ये भी बताया कि आदिल और उसका भाई अख्तर हुसैनी अहमद (63 वर्षीय) पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान इस पूरे जासूसी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है.
दुबई में निवेश किया डील से मिला पैसा
आदिल हुसैनी ने पूछताछ में बताया कि उसे इस डील में काफी पैसे मिले थे. इन पैसों में से कुछ रकम उसने दुबई में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया था. बचे हुए पैसे को उसने "पानी की तरह बहा दिए. ये जानकारी आदिल के अंडरवर्ल्ड और जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका को और मजबूत करती है. जांच एजेंसियां अब दुबई में उसके निवेश की डिटेल्स भी निकालने में जुटी हैं. पूछताछ में आदिल ने कबूल किया कि दोनों भाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों से जुड़ गए थे.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










