
Exclusive: 'मैं अटल हूं' को इलेक्शन से जोड़ना वोटर्स की समझ को कम आंकना है- पंकज त्रिपाठी
AajTak
Pankaj Tripathi Interview: बॉलीवुड फिल्मों में अपने विविध किरदारों की वजह से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को चरितार्थ किया है.
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जो लंबे स्ट्रगल के बाद कामयाबी की राह पर पहुंचे हैं. पंकज इन दिनों अपनी फिल्म मैं अटल को लेकर चर्चा में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने से पहले वे काफी डरे हुए थे लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखकर जो प्रतिक्रिया उन्हें मिल रही है उससे उन्होंने राहत की सांस ली है. पंकज से इस फिल्म से जुड़े मुद्दों पर aajtak.in ने विस्तार से बात की.
अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक के लिए आप कैसे राजी हो गए?
- अटल जी का इतना विराट चरित्र है, तो उनके किरदार को मैं कैसे निभाऊंगा यही सोचता था. फिर मेकर्स अड़ गए, कि अगर आप नहीं करेंगे, तो हम फिल्म ही नहीं बनाएंगे. फिर मैं राजी हुआ और दो तीन किताबें लेकर दिल्ली चला गया, जहां फुकरे की शूटिंग कर रहा था. मेरे कमरे में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और एक जर्नलिस्ट आए थे. उन्होंने किताब देखी, तो उनका जवाब यही था कि तुम्हीं से हो पाएगा. फिर क्या, मैंने हामी भर दी.
अटल जैसे दिखने के लिए बेशक प्रोस्थेटिक लुक भी ट्राई किया होगा? -हां, जब मोबाइल की लॉक स्क्रीन खोलने गया, तो मेरे मोबाइल ने चेहरा पहचानने से इनकार कर दिया था. मैं उन दिनों पासवर्ड डालकर फोन ऑपरेट किया करता था. प्रोस्थेटिक मेकअप टफ था. क्योंकि तीन से चार घंटे मेकअप कर, लखनऊ की 43 से 45 डिग्री की गर्मी में शूट करना बहुत मुश्किल भरा था. कह लें, फिजिकली बहुत तकलीफ हो रही थी. हालांकि मुझसे ज्यादा राइटर के लिए यह फिल्म टफ रहा है क्योंकि ऐसे प्रभावी व्यक्ति की जिंदगी को दो घंटे की फिल्म में कैसे समेटा जाए. यह भी बात पता है कि लोग देखने के बाद भी आकर कहेंगे कि भाई ये नहीं दिखाया, वो किस्सा रह गया.
ट्रेलर के बाद कुछ दर्शकों ने कहा कि कहीं न कहीं मिमिक वाली बात दिख रही है. आपका क्या कहना है?
-इसमें मैं क्या कहूं. -जिसके जो विचार हैं, सबका स्वागत है. मैं बस इतना कहूंगा कि पहले लोग फिल्म देखें. उसके बाद इस पर बात होगी. मैं उस वक्त सबकी राय का स्वागत करूंगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









