
Ex DGP के बेटे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाया... दाहिने हाथ पर मिला सिरिंज का निशान, जबकि रिपोर्ट में 'इंजेक्शन' से ड्रग्स लेने का जिक्र नहीं
AajTak
Former Punjab DGP Mohammad Mustafa case: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने जांच को एक नई दिशा दे दी है. मुस्तफा ने अपने बेटे को 18 साल पुराना ड्रग्स एडिक्ट और मानसिक बीमारी (साइकोटिक) से पीड़ित बताया था. लेकिन सूत्रों के अनुसार इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेने का कोई जिक्र नहीं था.
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली है. इसके अनुसार, अकील के दाहिने हाथ पर कोहनी से करीब 7 सेंटीमीटर ऊपर एक सिरिंज का निशान पाया गया है. हालांकि, अकील की मृत्यु के बाद की रिपोर्टों में उसके नशे की लत का जिक्र था, लेकिन सूत्रों के अनुसार इंजेक्शन के जरिए नशीली दवाओं के इस्तेमाल का कोई जिक्र नहीं था.
मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार, नशे का आदी व्यक्ति आमतौर पर बाएं हाथ में इंजेक्शन लगाना शुरू करता है, क्योंकि वहां तक पहुंचना आसान होता है. जब बार-बार इस्तेमाल से निशान दिखाई देने लगते हैं और व्यक्ति को आदत हो जाती है, तो वे अक्सर दाएं हाथ में इंजेक्शन लगाना शुरू कर देते हैं. चूंकि अकील अख्तर इंजेक्शन से नशीली दवाओं का आदी नहीं था, इसलिए उसके हाथ पर सिफ एक इंजेक्शन का निशान पाया गया.
इस बीच, एसीपी विक्रम नेहरा की देखरेख में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और जांच शुरू कर दी है. इस टीम में इंस्पेक्टर पृथ्वी, पीएसआई पूजा, सब-इंस्पेक्टर प्रकाश और साइबर एक्सपर्ट पीएसआई रामास्वामी शामिल हैं. एसआईटी ने मंगलवार को पंचकूला के मनसा देवी पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता शमशुद्दीन से 5 घंटे तक पूछताछ की.
डीजीपी का भावुक बयान, 18 साल से जूझ रहा था बेटा परिवार के सदस्यों पर हत्या और षड्यंत्र की FIR दर्ज होने के बाद aajtak से विशेष बातचीत में डीजीपी मुस्तफा ने अपने इकलौते बेटे की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने बेटे की 18 साल की ड्रग-लत और मानसिक जटिलताओं का दर्दनाक खाका पेश किया.
उन्होंने बताया कि बेटे को यह लत स्कूल के समय सॉफ्ट ड्रग्स से लगी, जो बाद में हीरोइन और 2024 में 'आइस' तक पहुंची. मनाली में एसिड के प्रयोग ने मानसिक व शारीरिक असर को बढ़ाया. मुस्तफा ने बताया कि बेटे में साइकोटिक लक्षण भी दिखते थे, जिसमें वह ऐसी चीजें देखता या सुनता था जो वास्तविकता में नहीं होती थीं.
डीजीपी ने घर के अंदर हुई घटनाओं का बेबाकी से जिक्र किया, जैसे 2019 में कमरे में आग लगाना, बहू को बंद करना, और परिवार व स्टाफ पर हिंसात्मक व्यवहार. उन्होंने कहा, इन सबके बावजूद परिवार ने बार-बार बेटे की देखभाल की, क्योंकि "बेटा बेटा ही रहता है."

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








