
Election 2022: 'घोषणापत्र' कार्यक्रम में फ्री बिजली से लेकर बेअदबी पर जमकर बोले केजरीवाल, कहा- पंजाब से 3 महीने में नशा खत्म कर दूंगा
ABP News
Assembly Election 2022: केजरीवाल ने घोषणापत्र कार्यक्रम में फ्री शिक्षा को सबसे बड़ा राष्ट्र निर्माण बताया. उन्होंने कहा कि नेताओं के लिए बिजली फ्री है तो आम आदमी को फ्री बिजली क्यों नहीं मिल सकती.
Assembly Election 2022 News: दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी AAP गोवा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी है. AAP के संयोजक अरविंदर केजरीवाल Arvind Kejriwal) ने ABP न्यूज के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में कई अहम सवालों के जवाब दिए. केजरीवाल ने एबीपी के कार्यक्रम में फ्री बिजली, फ्री शिक्षा की बात की. उन्होंने बेदअदबी को लेकर भी अपना पक्ष रक्षा. साथ ही सिद्धू को लेकर भी केजरीवाल बहुत कुछ कह गए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब में स्कूलों की हालत बेहद खराब है, अगर हम सत्ता में आए तो उन्हें सुधारेंगे. इसके साथ ही पंजाब के युवाओं को रोजगार देंगे. सीएम उम्मीदवार के ऐलान के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के करीब आने पर सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान करेंगे. पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर केजरीवाल ने कहा कि टिकट न मिलने से कुछ नाराज हो जाते हैं. कुछ नाराज होकर पार्टी छोड़कर चले जाते हैं. हर संस्था में लोग आते-जाते रहते हैं. केजरीवाल ने घोषणापत्र कार्यक्रम में फ्री शिक्षा को सबसे बड़ा राष्ट्र निर्माण बताया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नेताओं के लिए बिजली फ्री है तो आम आदमी को फ्री बिजली क्यों नहीं मिल सकती. उन्होंने ये भी कहा कि मुफ्त में इलाज देना सबसे बड़ा काम.
