
Education Budget 2022: 'डिजिटल यूनिवर्सिटी, फ्री टीवी चैनल से पढ़ाई', ये हैं शिक्षा बजट की बड़ी घोषणाएं
AajTak
Union Budget for Education 2022 LIVE: वित्तमंत्री ने घोषणा की कि कोरोना के चलते 2 वर्षों से बंद स्कूलों से बच्चों का पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए '1 क्लास 1 टीवी चैनल' की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी.
Education Budget 2022 LIVE Update: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी को 2022 के देश का बजट पेश करते हुए कहा कि कोरोना के चलते हुए बच्चों के पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए '1 क्लास 1 टीवी चैनल' की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












