
Delhi MCD Election:'भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी...', AAP ने लगाए बैनर
AajTak
AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी फ्लाईओवर पर "भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी भाजपा" के बैनर लगाए. AAP नेता ने कहा कि यह बैनर दिल्ली की जनता को याद दिलाते रहेंगे कि भाजपा ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए आयोग को डराकर चुनाव टाल दी है. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर कोशिश करेंगे कि एमसीडी चुनाव जल्द से जल्द हों. भाजपा की लूट की मंशा को हम पूरा नहीं होने देंगे.
आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव की मांग तेज करते हुए गुरुवार को ह्यूमन चैन अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली के सभी फ्लाईओवर पर AAP ने "भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी भाजपा" के बैनर लगाए. 'आप' एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बताया कि इस कैंपेन का मुख्य लक्ष्य जनता को जागरूक करना है. भाजपा ने एमसीडी चुनाव रद्द करवाकर दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है. चुनाव रद्द करना भाजपा की मक्कारी दर्शाता है.
नगर निगम चुनाव का ऐलान न होने से आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है. AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि भाजपा को अहसास था कि इस बार के एमसीडी चुनाव में उनकी हार निश्चित है. भाजपा को यह भी पता था कि आम आदमी पार्टी एकतरफा सरकार बनाने वाली है. इसी डर से उन्होंने बहाना बनाकर चुनाव को टालने की कोशिश की है. उनका यह फैसला जनता के अधिकारों का हनन करता है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और इसी सिलसिले में ह्यूमन चैन कैंपेन की शुरुआत हुई है.
कैंपेन के दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी फ्लाईओवर पर "भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी भाजपा" के बैनर लगाए. AAP नेता ने कहा कि 'यह बैनर दिल्ली की जनता को याद दिलाते रहेंगे कि भाजपा ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए आयोग को डराकर चुनाव टाल दी. जिससे उनको दिल्ली को लूटने के लिए 6 महीने का वक्त और मिल जाए. उन्होंने एमसीडी को पहले ही कंगाल कर दिया है. अब जो भी थोड़ा-बहुत बचा है, उसे भी खत्म कर देना चाहते हैं.
निगम के यूनिफिकेशन के सवाल पर AAP नेता दुर्गेश पाठक का कहना है कि चुनाव जनता का मूल अधिकार है, उन्हें इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है. एमसीडी में भाजपा का 5 साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए चुनाव को टालना किसी भी तरह से सही नहीं है. आम आदमी पार्टी भाजपा की तानाशाही का विरोध करती है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव अपने समय से होने चाहिए. बात रही यूनिफिकेशन की तो वह चुनाव के बाद भी संभव है. जब तक भाजपा अपने फैसले को वापस नहीं लेती है, हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर कोशिश करेंगे कि एमसीडी चुनाव जल्द से जल्द हों. भाजपा की लूट की मंशा को हम पूरा नहीं होने देंगे.

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच 958 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी यानी सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. जिसमें यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.

मुंबई नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. बीएमसी की सत्ता में 25 साल बाद बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना दूसरे नंबर पर रही, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा और पार्टी सिर्फ 24 सीटों तक सिमट गई.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. ऊंची चोटियां लगातार बर्फ की सफेद चादर से ढकने लगी हैं. इस बार बर्फबारी में विलंब होने के बावजूद अक्टूबर महीने में कई इलाकों में पहली बार बर्फ गिरी थी और अब हिमपात जारी है. पहाड़ों पर यह बर्फबारी मौसम के ठंडा होने का संकेत है और यहां के प्राकृतिक नज़ारों को और भी खूबसूरत बनाती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज इंदौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे फुल स्टॉप इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीखा हमला बोला है. सीएम ने राहुल गांधी पर 'लाशों पर राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पर सवाल उठाए हैं.









