
Delhi: चार्जिंग पर लगा था गली में खड़ा ई-रिक्शा, 7 साल के बच्चे का हाथ टच होते ही लगा करंट, मौत, हत्या का केस दर्ज
AajTak
राजधानी दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गली में खड़ी ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा हुआ था. वहां से सात साल का बच्चा गुजरा तो उसका हाथ ई-रिक्शा से टच हो गया. हाथ टच होते ही बच्चे को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) इलाके में करंट लगने से 7 साल की बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे को चार्जिंग में लगे ई- रिक्शा को छूने से करंट लग लग गया था. बताया जा रहा है कि खुले तार होने की वजह से रिक्शा में करंट आ गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शालीमार बाग के CA ब्लॉक जेजे बस्ती कॉलोनी में करंट लगने से पहले भी हादसे हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, यह मामला शालीमार बाग इलाके में जेजे बस्ती कॉलोनी का है. यहां मंगलवार की दोपहर 7 साल के बच्चे को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से करंट लगने से मौत के कई मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: हाथरस: छत पर तिरंगा झंडा लगा रहा था सुहेल, तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, करंट लगने से मौत
दरअसल, यहां अवैध तरीके से ई-रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें कई जगहों पर तार खुले हैं. बारिश के कारण अर्थिंग होने से ई-रिक्शा में करंट आ गया. यहां एक 7 साल का बच्चा अपने रिश्तेदार के घर पर राखी का त्योहार मनाने आया था. वह यहां घर से बाहर निकला तो उसका हाथ ई- रिक्शा में लग गया. ई-रिक्शा में करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में बच्चा आ गया.
करंट लगते ही बच्चा जमीन पर गिर गया. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत उसे वहां से उठाया और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









