
David Warner की बेटियों पर चढ़ा 'Pushpa' का फीवर, 'सामी सामी' पर किया डांस, क्यूटनेस पर Allu Arjun भी हुए फिदा
AajTak
डेविड वॉर्नर की तीनों एंजेल्स सामी सामी सॉन्ग पर फुल परफेक्शन के साथ गाने के स्टेप्स को फॉलो कर रही हैं. पिंक स्विमसूट में क्रिकेटर की सबसे छोटी बेटी की क्यूटनेस तो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.
'वाह! मजा आ गया...' आप भी अगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की बेटियों का ये एडोरेबल वीडियो देखेंगे, तो यकीनन आप भी Awww...कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. डेविड वॉर्नर के बाद अब उनकी लिटिल एंजेल्स पर भी पुष्पा के ट्रेंडिंग गानों का खुमार चढ़ गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गानों ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तहलका मचाया हुआ है.
More Related News













