
Dance Deewane 3: Racism मुद्दे पर घिरे Raghav Juyal, आया कंटेस्टेंट के पिता का रिएक्शन
AajTak
राघव ने शो में असम से आई एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका इंट्रोडक्शन जिस अंदाज में किया उसने कंट्रोवर्सी को दावत दे दी है. अब खुद गुंजन के पिता रणधीर सिन्हा इस मामले में सामने आए हैं. उन्होंने राघव जुयाल का सपोर्ट किया है.
पॉपुलर डांस शो डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल नस्लवाद मुद्दे पर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने शो में असम से आई एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका इंट्रोडक्शन जिस अंदाज में किया उसने कंट्रोवर्सी को दावत दे दी है. अब खुद गुंजन के पिता रणधीर सिन्हा इस मामले में सामने आए हैं. उन्होंने राघव जुयाल का सपोर्ट किया है.
More Related News













