
DAHMER: लोगों को मारकर खाता था उनका मांस, सीरियल किलर पर बनी सीरीज ने बनाया रिकॉर्ड
AajTak
विवादों के बावजूद वेब सीरीज डामर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बन गई है. इसे अभी तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. ये कहानी जेफ्री डामर नाम के सीरियल किलर की है.
नेटफ्लिक्स की नई ट्रू क्राइम वेब सीरीज DAHMER- मॉन्स्टर: द जेफ्री डामर स्टोरी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स में से एक जेफ्री डामर की जिंदगी पर ये सीरीज बनी है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अपनी असलियत को अपना ना पाने वाले डामर ने 17 लड़कों की हत्या कर दी थी. इस वेब सीरीज को लेकर विवाद भी हो रहा है. इस बीच डामर नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अमेरिकन सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है.
दर्शकों के बीच छाया डामर का शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादों के बावजूद वेब सीरीज डामर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्ट्रैन्जर थिंग्स का सीजन 4 है. नेटफ्लिक्स पर डामर सीरीज को अभी तक 496 मिलियन बार देखा जा चुका है. रिलीज के 12 दिनों के अंदर ही ये नेटफ्लिक्स का 9वां सबसे पॉपुलर शो भी बन गया था.
नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि इन सभी व्यूज का मतलब है कि सीरीज डामर को 56 मिलियन घरों में देखा गया है. हालांकि सभी इस शो के फैन नहीं हैं. दर्शकों और जेफ्री डामर के विक्टिम्स के परिवार ने इस सीरीज पर आपत्ति भी जताई है. पीड़ितों के घरवालों का कहना है कि वह दोबारा उस दर्दनाक पल को नहीं जीना चाहते, लेकिन सीरीज की वजह से उनकी कड़वी और बेहद दर्दनाक यादें वापस आ रही हैं.
विक्टिम के परिवार ने की शिकायत
जेफ्री डामर ने 1978 से 1991 तक के समय में 17 लड़कों की हत्या की थी. इसमें एक 14 साल का बच्चा तक शामिल था. जेफ्री ने 19 साल के लड़के Errol Lindsey के सिर में छेद कर उसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड भर दिया था, जिससे लड़के की मौत हो गई थी. सीरीज में इस वाकये को दिखाया गया है, जिससे एरल की बहन रीटा इसबेल काफी नाराज हैं. उन्होंने इस बारे में कहा कि नेटफ्लिक्स को सीरीज बनाने से उनसे पूछना चाहिए था कि उन्हें इससे कोई आपत्ति है या उन्हें इसके बनने के बारे में कैसा लगता है. नेटफ्लिक्स बस इस सीरीज से पैसा कमाना चाहता है.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











