
CT 2025: सेलेक्शन मीटिंग में हुआ था बखेड़ा, इन 3 खिलाड़ियों को लेकर भिड़ गए थे गंभीर और अगरकर!
AajTak
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच टीम सेलेक्शन मीटिंग में तीखी बहस हुई थी. दोनों के बीच बहस श्रेयस अय्यर और विकेटकीपिंग स्लॉट को लेकर हुई थी. श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन आखिरी समय में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया क्योंकि विराट कोहली फिट नहीं थे.
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धमाकेदार जीत हासिल की थी. भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस ने तीन पारियों में 60.33 की बेहतरीन औसत से 181 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर को भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में भी जगह मिली.
सेलेक्शन मीटिंग के दौरान हुआ था बवाल...
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर एकमत नहीं थे. TOI की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन मीटिंग में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच इसे लेकर तीखी बहस हुई थी.
दोनों के बीच बहस विकेटकीपिंग स्लॉट को लेकर भी हुई थी. अजीत अगरकर चाहते थे कि फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को तवज्जो मिले. वहीं गंभीर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि केएल राहुल भारत के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे और टीम मैनेजमेंट इस पर कायम रहेगा. तभी तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने तीनों मुकाबले खेले, वहीं ऋषभ पंत बेंच पर बैठे रहे.
रिपोर्ट में कहा गया, 'चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए दावा किया था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं, लेकिन पंत टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला. सूत्रों ने संकेत दिया कि सेलेक्शन मीटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर तीखी बहस हुई थी.'
श्रेयस को लेकर गंभीर ने कही थी ये बात

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











