Congress Rally: कांग्रेस ने बनारस में होने वाली प्रियंका गांधी की रैली का नाम बदला, 'प्रतिज्ञा' से किया 'किसान न्याय रैली'
ABP News
Congress Rally: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी काफी एक्टिव नज़र आ रही है. अब पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति में भी बदलाव किया है.
Lakhimpur Khiri Case: लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया हुआ है. प्रियंका गांधी किसानों की मौत को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच 10 अक्टूबर को बनारस में होने वाली प्रियंका गांधी की रैली का नाम भी बदल दिया गया है. पहले कांग्रेस ने इस रैली का नाम 'कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली' रखा था, जिसे अब बदलकर 'किसान न्याय रैली' कर दिया गया है.
पार्टी ने अपने नए पोस्टर में कई बदलाव किए हैं, जहां पहले वाले पोस्टर में कहा गया था कि, "चलो बनारस कांग्रेस के सात वचन जानने के लिए." यानी पहले पार्टी इस रैली में विधानसभा चुनाव के लिए 7 बड़े वादों का एलान करने वाली थी. वहीं अब नए पोस्टर में सारा ध्यान किसानों से जुड़े मुद्दों पर दिया गया है. इसमें मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने, लखीमपुर नरसंहार के हत्यारों को गिरफ्तार करने और तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को जगह दी गई है.