
CID 2 में चल रहा स्टार्स की 'एंट्री-एग्जिट' का खेल, TRP के लिए मेकर्स का पैंतरा, क्यों नाराज हुए फैंस?
AajTak
CID 2 ने बज क्रिएट किया हुआ है. शो में कलाकारों के आने-जाने का सिलसिला देख यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं. उनका मानना है मेकर्स ये पैंतरा बस टीआरपी में फायदा उठाने के लिए आजमा रहे हैं. लगातार शो में आ रहे बदलावों को सीआईडी फैंस ने थकाऊ बताया है.
क्राइम शो CID सालों बाद टीवी पर लौटा. फैंस इसे देखने के लिए सुपर एक्साइटेड दिखे. क्योंकि एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत की तिकड़ी फैंस को खूब भाती है. शो कमबैक के बाद से ट्रेंड कर रहा है. इसे ऑडियंस का प्यार भी मिल रहा है. मेकर्स ने शो में कई बड़े ट्विस्ट डाले हैं. जिसकी वजह से सीआईडी को अटेंशन मिल रही है.
लेकिन बीते दिनों से चल रहे ट्रैक ने यूजर्स को नाराज कर दिया है. दरअसल, शो में सितारों की बार-बार हो रही एंट्री-एग्जिट का फैसला लोगों को खास रास नहीं आया है.
क्यों ट्रोल हुआ शो? हालिया ट्रैक को ही ले लीजिए, जहां पर डॉक्टर सालुंखे (नरेंद्र गुप्ता) को देशद्रोही बताया गया. रिपोर्ट्स हैं मेकर्स ने उनका ट्रैक खत्म कर दिया है. सालुंखे, जो कि शो की शुरुआत से इससे जुड़े हुए थे, उनका किरदार ऐसे आरोपों के साथ खत्म करना यूजर्स को पचा नहीं. सालुंखे को विलेन मानना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है. इंटरनेट पर डॉक्टर सालुंखे को शो में वापस लाने की गुहार लगाई जा रही है.
#WewantDr.Salunkhe ट्रेंड कर रहा है. दूसरी तरफ, सुनने में आया है शो में श्रद्धा मुसाले (डॉ. तारिका) लौट रही हैं. वहीं हाल फिलहाल में एक्ट्रेस जानवी छेड़ा ने शो को री-जॉइन किया है. वो शो में श्रेया के रोल में दिखीं. दया और उनके रीयूनियन ने फैंस को क्रेजी किया. लेकिन श्रेया का स्क्रीन पर कम स्पेस देना यूजर्स को रास नहीं आया. वो कमबैक एपिसोड में महज 30 सेकेंड के लिए देखी गई थीं.
इससे पहले शिवाजी साटम की एग्जिट दिखाई गई थी. कहा गया कि वो काम से ब्रेक ले रहे हैं. उन्हें पार्थ समथान ने शो में रिप्लेस किया. शिवाजी के शो से गायब होने की काफी आलोचना मेकर्स को झेलनी पड़ी. पार्थ को भी ट्रोल किया गया था. अंत में शिवाजी छोटे से ब्रेक के बाद शो में लौटे और पार्थ समथान ने एग्जिट ली. कलाकारों के आने-जाने का ये सिलसिला देख यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं. उनका मानना है मेकर्स ये पैंतरा बस टीआरपी में फायदा उठाने के लिए आजमा रहे हैं. लगातार शो में आ रहे बदलावों को सीआईडी फैंस ने थकाऊ बताया है.
इन पैंतरों ने शो को इंटरनेट यूजर्स के बीच ट्रेंड में तो रखा है. लेकिन शो को उम्मीद के मुताबिक बंपर टीआरपी नहीं मिली है. शो टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में नहीं रहता. फैंस को भी मेकर्स के ये पैंतरे समझ नहीं आ रहे हैं, तभी तो क्राइम शो के हर एपिसोड को लेकर इंटरनेट पर डिबेट छिड़ रही है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











