
Cannes 2021 के रेड कारपेट पर उतरीं सुपर मॉडल बेला हदीद, नेकलेस देखकर उड़े सबके होश
AajTak
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के रेड कारपेट पर सुपर मॉडल बेला हदीद ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. बेला हदीद को कान्स के दूसरे दिन एक जबरदस्त और रिस्की आउटफिट में देखा गया. बेला ने अपने दूसरे दिन के लिए अनोखे लुक को चुना था.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के रेड कारपेट पर सुपर मॉडल बेला हदीद ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. बेला हदीद को कान्स के दूसरे दिन एक जबरदस्त और रिस्की आउटफिट में देखा गया. बेला ने अपने दूसरे दिन के लिए अनोखे लुक को चुना था. बेला हदीद ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के दूसरे दिन रेड कारपेट पर Schiaparelli ब्लैक ड्रेस में उतरीं. उनकी यह ड्रेस तो एलिगेंट थी ही साथ ही उनके नेकलेस देखने लायक था. इस ड्रेस के साथ बेला हदीद ने गोल्ड का खूबसूरत नेकलेस पहना था, जो लंग्स यानी फेफड़ों की याद दिलाता है.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












