
Brahmastra Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस के लिए वरदान बनी ब्रह्मास्त्र, 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार, तोड़े रिकॉर्ड्स
AajTak
ब्रह्मास्त्र का पूरे भारत में डंका बज रहा है. ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सेंसेशनल साबित हो रही है. रणबीर-आलिया की फिल्म के तीसरे दिन सभी भाषाओं में 44.80 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है. आपको ये जानकर खुशी होगी कि रणबीर कपूर की फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सभी भाषाओं में 122.58 करोड़ का बिजनेस किया है.
ब्रह्मास्त्र आखिरकार ब्रह्मास्त्र साबित हुआ. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने सूने पड़े बॉक्स ऑफिस में जान फूंक दी है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन जोरदार है. ब्रह्मास्त्र ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ब्रह्मास्त्र की दमदार कमाई
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में सभी भाषाओं में 122.58 करोड़ का बिजनेस किया है. जी हां, फिल्म के कलेक्शन को लेकर सामने आए शुरुआती रुझान तो यही कहते हैं. पहले दिन फिल्म ने भारत में 37 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी. फिर रणबीर-आलिया की मूवी ने दूसरे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के तीसरे दिन सभी भाषाओं में 44.80 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है.
देशभर में बज रहा फिल्म का डंका
वहीं ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने भी दमदार कलेक्शन किया है. मूवी ने 32 करोड़ के साथ खाता खोला और दूसरे दिन 38 करोड़ कमाए. बात इतनी है कि ब्रह्मास्त्र का पूरे भारत में डंका बज रहा है. विदेश में भी फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सेंसेशनल साबित हो रही है. बायकॉट ट्रेंड,निगेटिव रिव्यूज का फिल्म के कलेक्शन पर बिल्कुल भी असर होता नहीं दिखा है. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. भूलभुलैया 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर किसी हिंदी फिल्म का जादू चला है. ब्रह्मास्त्र के अस्त्रों की दुनिया मूवी लवर्स को खूब भा रही है. इससे पहले आई लाल सिंह चड्ढा और लाइगर ने दर्शकों को बुरी तरह निराश किया था. मगर सभी निराश लोगो का दिल जीतने अब ब्रह्मास्त्र आ गई है. ब्रह्मास्त्र की सक्सेस से फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है.
ब्रह्मास्त्र ने तोड़े रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












