
Brahmastra का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है फेक? खाली थिएटर्स के वीडियो वायरल, Twitter पर छिड़ी बहस
AajTak
आलिया और रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर खाली थिएटर्स की फुटेज वायरल होने लगी है. कुछ यूजर्स ने खाली थिएटर्स की वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया है कि ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है. इसके बाद से ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन को लेकर बहस छिड़ गई है.
Brahmastra Box Office Collection: 2022 की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर तरफ फिल्म की ही चर्चा हो रही है. फिल्म की धुआंधार कमाई देखकर मेकर्स के चेहरे खिल उठे हैं.
ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर छिड़ी बहस
ब्रह्मास्त्र को सक्सेसफुल होता देखकर अयान मुखर्जी और आलिया ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि पब्लिक डिमांड पर रात के ढाई बजे भी शोज चलाए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर खाली थिएटर्स की फुटेज वायरल होने लगी है. कुछ यूजर्स ने खाली थिएटर्स की वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया है कि ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है, क्योंकि थिएटर्स तो खाली हैं.
यूजर के खाली थिएटर की वीडियो क्लिप शेयर करने पर आलिया और रणबीर के फैंस यूजर के वीडियो को झूठा बता रहे हैं. मतलब ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ही आपस में भिड़ गए हैं. ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर यूजर्स के बीच जमकर बहस छिड़ गई है. कोई ब्रह्मास्त्र को ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कोई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के गलत होने का दावा कर रहा है.
यूजर ने शेयर किया वीडियो
एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर थिएटर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ब्रह्मास्त्र की फुटेज चल रही है, जिसमें फिल्म का देवा-देवा सॉन्ग सुना जा सकता है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि थिएटर पूरा खाली है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का फ्यूचर ऐसा ही होगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












