
Bob Biswas: यूजर ने कहा 'चित्रांगदा सिंह आटा क्यों गूंथ रही हैं?', डायरेक्टर बोले 'माफ करें, मैदा नहीं मिला'
AajTak
बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह का रोल बड़ा ना सही पर अहम जरूर है. उन्होंने बॉब की पत्नी मैरी बिस्वास का रोल निभाया है. फिल्म में उनके एक किचन सीन पर यूजर ने सवाल पूछ डाला है. जानिए क्या है सवाल और डायरेक्टर ने दिया क्या जवाब.
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म बॉब बिस्वास में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म में किचन का एक सीन था. इस सीन में चित्रांगदा आटा गूंथती नजर आ रही हैं. इस सीन पर एक यूजर ने सवाल किया है जिसका डायरेक्टर सुजॉय घोष ने मजेदार जवाब दिया है. my apologies. you're right. script demanded maida but couldn't get in time. https://t.co/8UAij92Set
More Related News













