Bihar Panchayat Election: ईवीएम में गड़बड़ी के कारण रद्द हुआ वार्ड सदस्य का चुनाव, जल्द दूसरी तिथि की होगी घोषणा
ABP News
छठियांव पंचायत से एक पोलिंग एजेंट सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया. भोरे में शाम के सात बजे तक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदाताओं की कतार लगी रही.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया. हालांकि, मतदान के दौरान भोरे प्रखंड के रकबा पंचायत के एक बूथ पर वार्ड सदस्य के पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है. ईवीएम में प्रिंटिंग में हुई गलती के कारण चुनाव को रद्द किया गया है. अब जल्द ही दोबारा मतदान की तिथि की घोषणा की जायेगी. बताया जाता है कि रकबा पंचायत के वार्ड नंबर-13 में वार्ड सदस्य पद के लिए बूथ संख्या-190 प्रयाग हाईस्कूल में मतदान हुआ. लेकिन ईवीएम में चुनाव चिन्ह की प्रिंटिंग गलत हो गई थी, जिसकी शिकायत प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी से की थी.
जांच में मामला सही पाए जाने पर निर्वाची पदाधिकारी सह भोरे बीडीओ संजय कुमार ने वार्ड सदस्य पद का चुनाव रद्द करने का फैसला लिया. बीडीओ ने बताया कि प्रिंटिंग में गलती होने के कारण मतदान केंद्र संख्या-190 पर हुए वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द कर दिया गया गया है. जल्द ही मतदान की तिथि घोषित की जायेगी.