
Bigg Boss 16: बिग बॉस में लगी अदालत, गौतम- सौंदर्या के रिश्ते पर सवाल, देखकर भड़कीं गौहर खान
AajTak
बिग बॉस हाउस में लगी अदालत में गौतम-सौंदर्या के रिलेशनशिप पर सवाल उठ रहे हैं. लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस की अदालत में गोरी नागौरी और अंकित गुप्ता को जज बनाया गया है. सौंदर्या और गौतम के रिश्ते पर सवाल उठता देख गौहर खान ने इस पर रिएक्ट किया है.
हर साल बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फूल खिलते दिखते हैं. इस सीजन गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के प्यार के चर्चे हैं. गौतम-सौंदर्या की दोस्त अब प्यार में तब्दील होती दिख रही है. हांलाकि, बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट गौतम-सौंदर्या के रिश्ते को फेक बताते हैं. वहीं इन दोनों को कंटेस्टेंट को लेकर बिग बॉस के घर में अदालत भी लगने जा रही है. शो का प्रोमो आ चुका है, जिस पर गौहर खान ने रिएक्ट भी किया है.
बिग बॉस हाउस बना अदालत सच कहें तो बिग बॉस हाउस में बने रिश्तों पर यकीन करना मुश्किल होता है. यहां कौन-किसका दोस्त है या नहीं, इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. गौतम और सौंदर्या की दोस्ती को लेकर भी सभी के मन में यही सवाल है. करण जौहर ने वीकेंड का वार पर इनके रिलेशनशिप को फेक बताया था. वहीं अब बिग बॉस हाउस में लगी अदालत में गौतम-सौंदर्या के रिलेशनशिप पर सवाल उठ रहे हैं.
लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस की अदालत में गोरी नागौरी और अंकित गुप्ता को जज बनाया गया है. गौतम विज और सौंदर्या शर्मा कठघरे में खड़े दिख रहे हैं. साजिद खान को छोड़कर सभी ने इनके रिश्ते को नकली बताया. शालीन और टीना से फेक कमेंट सुनने के बाद सौंदर्या भ़ड़कती हुई कहती हैं कि अगर हम फेक हैं, तो शालीन-टीना का रिश्ता क्या है. वैसे सौंदर्या ने बात तो दो टका सच कही है. जिस तरह शालीन और टीना, गौतम-सौंदर्या को फेक कह रहे हैं. वैसे ही कई लोगों को स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री भी नकली लग रही है.
This is soooooooo bloody unfair !!!!!!!! 🧐 never in the history of biggboss have two people been subjected to such attack on their personal choices . People have faked their personalities all throughout the history of BB . But to subject them to such witch-hunt by other https://t.co/fMQgg0ecHe
गौहर खान ने किया रिएक्ट बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान हर सीजन को बेहद करीब से फॉलो करती आई हैं. बिग बॉस 16 पर भी गौहर की पैनी नजर बनी हुई. गौहर उन विनर्स में से हैं, जो बेखौफ होकर सही को सही और गलत को गलत कहना जानती हैं. प्रोमो में सौंदर्या और गौतम को कटघरे में खड़ा देख गौहर से रहा नहीं गया. एक्ट्रेस ने ट्वीट करके अपनी राय पेश की है.
ट्वीट करते हुए गौहर ने लिखा है कि ये गलत हो रहा है. बिग बॉस के इतिहास में आज तक इस तरह किसी पर पर्सनल अटैक नहीं किया गया. BB के पूरे इतिहास में लोगों ने अपना नकली व्यक्त्वि दिखाया गया. पर अब तक किसी को इस तरह शिकार नहीं बनाया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











