
Bigg Boss 15 Written Updates: अफसाना को सलमान की फटकार, इंटीमेसी के चलते ईशान-माइशा की लगी क्लास
AajTak
Bigg Boss 15 Written Updates: इस बार सलमान खान के निशाने पर अफसाना खान रहीं. अफसाना की बदतमीजी और घरवालों के साथ खराब रवैये को लेकर सलमान ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. आइए जानते हैं इस वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
बिग बॉस 15 का दूसरा वीकेंड का वार पिछली बार की तरह काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर की हरकतों के लिए उनको आइना दिखाया. इस बार सलमान खान के निशाने पर अफसाना खान रहीं. अफसाना की बदतमीजी और घरवालों के साथ खराब रवैये को लेकर सलमान ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. आइए जानते हैं इस वीकेंड का वार एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











