
Bigg Boss 15 Finale: निशांत के सूटकेस लेने से शॉक्ड घरवाले, प्राइज मनी हुई 40 लाख
AajTak
Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स को पहले दिन से ही कई सारे सरप्राइज देखने को मिले थे. अब कंटेस्टेंट्स को घर से जाते-जाते भी एक सरप्राइज मिल गया है. कंटेस्टेंट्स 50 लाख की विनिंग अमाउंट की आस लगाए हुए थे. मगर एक ट्विस्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
बिग बॉस 15 का फिनाले चल रहा है और कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन है. पिछले 4 महीनों से कंटेस्टेंट्स ने अपनी प्रतिभा के दम पर इतना लंबा सफर तय किया है. अब कुछ ही समय में ये पता चल जाएगा कि आखिर शो का विनर कौन होगा. मगर इसी बीच एक ट्विस्ट भी देखने को मिला है. शो की प्राइज मनी पहले 50 लाख थी. मगर निशांत भट्ट 10 लाख रुपये प्राइज मनी से लेकर शो से निकल गए हैं. इस लिहाज से प्राइज मनी 40 लाख रह गई है.
More Related News













