Bigg Boss 15, 4 December 2021 Written Updates: तेजस्वी-प्रतीक के बीच लड़ाई, जीती बाजी हारे निशांत भट्ट
AajTak
प्रतीक और तेजस्वी बातों ही बातों में चिखने-चिल्लाने लगते हैं. इसके बाद ये झगड़ा काफी आगे बढ़ जाता है. दोनों इतना लड़ते हैं कि उन्हें बिग बॉस की आवाज तक सुनाई नहीं देती. जिसके बाद राखी दोनों को शांत कराते हुए कहती हैं कि बिग बॉस कुछ कह रहे हैं सुन लो.
Bigg Boss 15, 4 December 2021 Written Updates: इन दिनों बिग बॉस हाउस में 50 लाख की प्राइज मनी को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. वाईआपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच जो गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है, उसे देख कर समझ आ रहा है कि वीकेंड का वार में सलमान खान सबकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं. आइये अब जानते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
More Related News













