
Bigg Boss: शहनाज के भाई को तान्या ने कहा 'निकम्मा', सुनकर रो पड़े शहबाज
AajTak
बिग बॉस के घर में आए दिन नए झगड़े होते हैं, लेकिन इस बार भाई-बहन की जोड़ी यानी शहबाज बदेशा और तान्या मित्तल की जोड़ी टूटती दिख रही है. दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद शहबाज रो पड़े. शहबाज ने आरोप लगाया कि तान्या उन्हें निकम्मा साबित करना चाहती है.
रिएलिटी शो बिग बॉस अपने यूनिक कंसेप्ट के लिए जाना जाता है, शो में ज्यादातर लोग किसी ना किसी बात पर अपनी हिम्मत हार जाते हैं, और रो देते हैं. इस बार इस सिचुएशन में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा आ फंसे हैं. उनके आंसू छलक पड़े हैं. और इसकी वजह तान्या मित्तल हैं, जो उन्हें अपना भाई जैसा बताती हैं.
तान्या-शहबाज के बीच छिड़ी जंग
हाल ही में जारी किए प्रोमो में तान्या शहबाज से उनके काम और कारोबार को लेकर कुछ सवाल करती दिखीं. दोनों की बातचीत इस लेवल पर पहुंच गई कि शहबाज ट्रिगर हो गए.
तान्या ने कहा कि- तू जो बताता है कि तेरे दोस्त का बिजनेस है, जिसमें तू थोड़ा-बहुत देखता है. तू अपने दोस्त पर डिपेंड है कमाई के लिए, तेरा दोस्त ही सारा काम करता है. तूने जो कहा उससे तू मुझे ज्यादा खाली बैठा हुआ लगा. ये मेरा ओपिनियन है.
शहबाज को तान्या की बातें पसंद नहीं आईं. उन्होंने अमाल से जाकर कहा कि- उसने जनता को ये दिखाया कि देखो ये कितना खाली आदमी है. मैं मोटिवेशनल स्पीकर हूं और इसे बढ़ावा दे रही हूं.
रो पड़े शहबाज

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












