
Betul: अफीम में मिलावट के लिए यूज होने वाला 5 किलो केमिकल जब्त, 2 आरोपी भी पकड़े गए
AajTak
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का मेथाडोन (Methadone) केमिकल जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का मेथाडोन (Methadone) केमिकल जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम शाहनवाज और मोहम्मद आसिफ हैं. दोनों ही मंदसौर के रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत हुई है. मिलानपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गई यह खेप असम से मध्य प्रदेश के मंदसौर ले जाई जा रही थी.
मेथाडोन को लेकर पुलिस को मिली थी सूचना
बैतूल बाजार थाने के टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि असम से मंदसौर तस्करी करके मेथाडोन ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 47 के टोल प्लाजा से ट्रक को पकड़ा. उस ट्रक के केबिन से 5 किलोग्राम मेथाडोन केमिकल जब्त किया गया जिसकी बाजार में कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है. दो आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है.
केबिन में रखी बाल्टी में भरा रखा था मेथाडोन
सूचना के मुताबिक, एक ट्रक असम के तेजपुर से मंदसौर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा था जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुलताई से ट्रक का पीछा करना शुरू किया और बैतूल बाजार में पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को टोल प्लाजा पर रोक लिया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक खाली था लेकिन उसके केबिन में एक बाल्टी रखी मिली जिसके अंदर 5 किलोग्राम मेथाडोन भरा हुआ था.
'अफीम में मिलावट में इस्तेमाल होता है मेथाडोन'

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

इंदौर के सर्राफा बाजार में लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर टंगा बैग और हाथों में जूते लेकर घिसटकर चलता मांगीलाल जिसे भी दिखाई देता, वह सहानुभूति में उसे पैसे दे देता. लेकिन यही मांगीलाल तीन पक्के मकानों, तीन ऑटो और एक डिजायर कार का मालिक है. इतना ही नहीं, वह लोगों को ब्याज पर पैसा भी देता था. इस खुलासे ने सबको चौंका दिया.

बेंगलुरु में रोड रेज की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सड़क पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान एक युवक अचानक अपना आपा खो बैठा और उसने सड़क पर ही चाकू निकाल लिया. आरोपी गुस्से में चाकू लहराते हुए सामने वाले को धमकाने लगा. वह सड़क पर खुलेआम हथियार दिखाकर डराने की कोशिश करता रहा, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए पीछे हटने लगे. वीडियो में आरोपी का आक्रामक रवैया और चाकू लहराने की हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देश के अलग-अलग राज्यों से आग की भयावह घटनाएं सामने आई हैं, जिसने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुजरात के खेड़ा जिले में भोपाल जा रहे एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें मारुति कंपनी की 8 नई कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का तैयार माल नष्ट हो गया. झारखंड के रामगढ़ जिले में देर रात बोरा फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री पूरी तरह खाक हो गई, आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा. वहीं जयपुर–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर और ट्रेलर की टक्कर के बाद केमिकल से भरे टैंकर में आग भड़क उठी, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग लग गई, जहां भंडार कक्ष में रखी कई अहम फाइलें जलकर खाक हो गईं. राहत की बात यह रही कि इन सभी घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है.








