
BB19: ड्यूटी को लेकर छिड़ी जंग, घरवालों ने काटी कन्नी, कप्तानी में फेल हुए अमाल?
AajTak
अमाल मलिक की कप्तानी में पहली बार घरवालों के बीच ड्यूटी को लेकर पंगा खड़ा होने वाला है. फरहाना भट्ट सिंगर पर बायस्ड होने की बात करेंगी. वहीं मालती और अशनूर के बीच किचन को लेकर विवाद होगा.
बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी कारण से घर में विवाद खड़ा कर ही देते हैं. बीते दिन अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के एविक्शन के बाद, अब घर में नया पंगा शुरू होने वाला है. इस बार मुद्दा घर में निभाने वाली ड्यूटी को लेकर होगा.
बिग बॉस हाउस में फिर हुआ नया पंगा
शो का नया प्रोमो सामने आया जिसमें कश्मीरी एक्ट्रेस फरहाना भट्ट, घर के कप्तान अमाल मलिक से पूछती हैं कि क्या उन्होंने सभी घरवालों की ड्यूटीज बदली हैं? तो इसपर सिंगर जवाब देते हैं कि किचन ड्यूटी में अशनूर, कुनिका सदानंद और मालती चाहर मौजूद हैं. इसके बाद फरहाना की नाराजगी दिखाई गई.
वो इस बात से खुश नहीं थीं कि अमाल ने सिवाए उनके सभी घरवालों की ड्यूटी बदली. हालांकि अमाल ने फरहाना के इस दावे को झुठलाया. लेकिन फरहाना ने उनकी नहीं सुनी, वो बोलती रहीं कि सबकी ड्यूटी बदलने से पहले एक बार उनकी राय लेना भी जायज था. अमाल ने फरहाना से कहा कि वो उनकी ड्यूटी आखिर क्यों बदलें?
इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बर्तन धोने से तकलीफ है, जिसके बारे में अमाल भी जानते हैं. लेकिन सभी को खुश करने के लिए वो उनके साथ ऐसा कर रहे हैं. फरहाना का कहना था कि अमाल ये सब ईगो के लिए कर रहे हैं. प्रोमो में आगे देखा गया कि कुनिका और मालती किचन ड्यूटी को लेकर चर्चा कर रही हैं.
घर की कप्तानी में फेल हुए अमाल मलिक?













