
Astro tips to avoid family discord: परिवारिक कलह को दूर करने के लिए करें क्या उपाय, जानिए
AajTak
Astrotips to avoid family discord: अगर आप परिवारिक कलह से परेशान हैं तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज आपको बताने जा रहे हैं परिवार से कलह दूर करने का सरल-सा उपाय. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, परिवार से कलह दूर करने का उपाय. प्रतिदिन भगवान शिव का जल से अभिषेक करें. उसके बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें. शाम को अपने घर पर भगवान विष्णु की आरती करें. भगवान विष्णु की आरती में प्रयास करें कि परिवार के ज्यादा-से- ज्यादा लोग शामिल हों. ये उपाय करने पर आपके घर से कलह दूर होगी और सुख बढेगा.

बीयर की तरह व्हिस्की कैन में क्यों नहीं आती है. एल्युमिनियम की बोतल में शराब बिकते शायद ही कभी किसी ने देखी हो. क्योंकि, शराब के लिए एल्युमिनियम को सही नहीं माना जाता है. ऐसे में जब एक कंपनी ने एल्युमिनियम की बोतलों में व्हिस्की बेचने की घोषणा की तो बवाल मच गया. कंपनी का कहना है कि ऐसा करना पर्यावरण के लिहाज से सही है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इससे व्हिस्की में एल्युमिनियम का स्तर ज्यादा हो जाएगा.

सरकार की समिति ने कोचिंग क्लास को 2-3 घंटे तक सीमित करने, स्कूल सिलेबस को JEE–NEET जैसी परीक्षाओं से जोड़ने, बोर्ड अंकों को कॉलेज एडमिशन में ज्यादा वेटेज देने और कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने जैसे सुझाव दिए हैं. सवाल ये है कि इन बदलावों से असल में क्या बदलेगा और क्या सिर्फ इतना काफी होगा? या क्या सच में कुछ जमीनी बदलाव और भी हैं जिन पर सोचना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.











