Aryan Khan drug case: अरबाज मर्चेंट के बचाव में आए पिता, बोले- कानून पर भरोसा है, उसने कुछ नहीं किया
AajTak
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को क्रूज रेव पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया. दरअसल, अरबाज मर्चेंट के पास छह ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसके बाद आर्यन खान भी निशाने पर आ गए.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को क्रूज रेव पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया. दरअसल, अरबाज मर्चेंट के पास छह ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसके बाद आर्यन खान भी निशाने पर आ गए.
दोनों ही 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे. आजतक संग अरबाज मर्चेंट के पिता एडवोकेट असलम मर्चेंट ने इस केस पर खुलकर बात की. बता दें कि असलम पेशे से वकील हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.