
'Animal बनकर किया Bawaal तो...', न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की खूब चर्चा
AajTak
दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है. इसमें लोगों से अनोखे अंदाज में नियम-कानून का पालन करने की अपील की गई है.
देश के लोग नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयार हैं. अलग-अलग शहरों में न्यू ईयर के जश्न की तमाम तैयारियां की गई हैं. आज शाम लोग 2023 को विदाई देने और 2024 के स्वागत के लिए होटल, रेस्टोरेंट्स और बार में जुटेंगे. खाना खाएंगे, मौज-मस्ती करेंगे, डांस और म्यूजिक का आनंद लेंगे. इसके लिए रेटोरेंट्स और बार में भी तरह-तरह की लाइटिंग और साज-सजावट की गई है.
आज देश भर में सभी पुलिस बलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद-रखने की जिम्मेदारी भी होगी. दिल्ली पुलिस ने इस चुनौती से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बीच उसका एक ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल है, जिसमें लोगों से अनोखे अंदाज में नियम-कानून का पालन करने की अपील की गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए फिल्मों के नामों का सहारा लिया है.
दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है- न्यू ईयर ईव पर 'मस्त में रहने का', लेकिन 'जरा हटके जरा बचके', अगर 'एनिमल' बनकर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा ना हो की 2024 का पहला दिन अपनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बजाय 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े. इस पोस्ट की खास बात ये है कि इसमें फिल्मों के शीर्षक के सहारे दिल्ली पुलिस ने पब्लिक को एक संदेश दिया है.
नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस और सेंट्रल दिल्ली में काफी लोग जुटते हैं. ट्रैफिक संभालने और भीड़ प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस ने कई इंतजाम किए हैं. आज रात 9 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह तक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी एग्जिट गेट बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस 250 टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक कंट्रोल में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं और सड़क पर स्टंट बाजी न हो. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम के 400 जवान भी लगातार गश्त पर रहेंगे.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









