
Amir Liaqat Hussain Death: पाक MP की मौत पर तलाक मांग रही तीसरी पत्नी ने कही ये बात!
AajTak
Pakistani mp Amir Liaqat Hussain Death: पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, वे अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आमिर लियाकत की मौत पर उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania shah) का रिएक्शन आया है.
पाकिस्तानी सांसद और फेमस टीवी होस्ट रहे डॉ. आमिर लियाकत (Dr. Amir liaqat) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, आमिर कराची स्थित अपने अपार्टमेंट पर मृत पाए गए. रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. उनकी मौत की खबर आने से लोग सदमे में हैं. इसी बीच उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania shah) का भी रिएक्शन सामने आया है.
ऐसा है दानिया शाह का रिएक्शन
आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह उनसे 31 साल छोटी थीं. दानिया ने हाल ही में आमिर लियाकत पर मारपीट, ड्रग्स लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और तलाक की मांग की थी. आमिर की मौत पर दानिया ने ट्वीट किया, "अल्लाह उन्हें माफ करे लेकिन ये वाकई में हैरान करने वाला है."
पिछली रात से तबीयत खराब थी
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर लियाकत के नौकरों का कहना है कि उनकी तबीयत पिछली रात से ही सही नहीं थी. उनके सीने में दर्द हो रहा था. जब स्टाफ ने उनका दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्हें कुछ आशंका हुई. फिलहाल आमिर के कमरे को सील कर दिया गया है.
15 करोड़ की रखी थी मांग

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.

ग्रीनलैंड में अमेरिका और नाटो देश अब सीधे आमने सामने आ गए हैं. ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस के तहत स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नार्वे समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में अपनी सेनाएं भेजनी शुरू कर दी है. यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार के बयानों के बाद उठाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि फ्रांस की सेना का पहला दस्ते पहले ही रवाना हो चुका है और आगे और सैनिक भेजे जाएंगे.

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई है. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईरानी अधिकारियों के हाथों इस नागरिक की जान गई है. कनाडा ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए ईरानी शासन की निंदा की है और नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की है.

अमेरिका ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक दमन के आरोप में ईरानी सुरक्षा अधिकारियों और तेल से जुड़े शैडो बैंकिंग नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रेजरी विभाग के अनुसार, इन नेटवर्कों के जरिए अरबों डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी. कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की अधिकतम दबाव नीति का हिस्सा है.

अमेरिका ने कैरिबियन सागर में वेनेजुएला-संबंधित तेल टैंकर Veronica को जब्त कर लिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों में छठा लक्ष्य बना है. यह कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रम्प और विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो के बैठक से पहले हुई. अमेरिकी सेना का कहना है कि टैंकर प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था और अब सिर्फ कानूनी रूप से तेल ही निकलेगा.

क्या अगले 24 घंटे में अमेरिका ईरान पर हमला करेगा. इस वीडियो में जानिए क्यों अमेरिका ने ईरान के आसपास अपने सैन्य युद्ध के घेरा को मजबूत करना शुरू कर दिया है. मध्य-पूर्व में एक बड़े सैन्य टकराव की संभावना बन रही है. इस दौरान अमेरिका के युद्ध के पांच बड़े संकेत देखने को मिल रहे हैं. इनमें प्रमुख हैं टैंकर विमानों की उड़ानें, ईरान का बंद एयरस्पेस और मिलिट्री अलर्ट, USS अब्राहम लिंकन बेड़े की युद्घ स्थल की ओर बढ़ती हलचल, अल उदीद एयरबेस पर सैनिकों की तैनाती में बदलाव, और ट्रंप द्वारा ईरान पर तेज हमला करने की इच्छा.







