
Ameesha Patel पर धोखाधड़ी का आरोप, फिल्ममेकर का पैसा वापस ना करने पर हाईकोर्ट पहुंचा मामला
AajTak
एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. इस मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा है. रांची के एक फिल्ममेकर ने अमीषा और उनके पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल मुश्किलों में पड़ गई हैं. अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. खबर है कि इस मामले में दोनों के खिलाफ वारंट भी निकला था, जिसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा. बताया जा रहा है कि एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए दोनों ने रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म के पूरा होने के बाद उन्हें ब्याज समेत पैसे वापस करने थे. लेकिन 2013 में शुरू हुई यह फिल्म पूरी नहीं हो पा रही थी. लिहाजा अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे तो अमीषा और उनके पार्टनर पैसे देने में आना-कानी करने लगे.
हाईकोर्ट में पहुंचा मामला
अमीषा पटेल के द्वारा दायर सीआरएमपी याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हुई. मामले की सुनवाई के दौरान दोनों ओर से अपना पक्ष रखा गया. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को लिखित जवाब पेश करने का निर्देश दिया है. लिखित जवाब पेश करने के लिए अदालत ने दोनों पक्षों के दो सप्ताह को समय दिया है.
दूल्हा-दुल्हन ने मारे एक-दूसरे को चांटे ही चांटे, Sunil Grover वीडियो देख बोले- 36 के 36 गुण मिलते हैं इनके
अमीषा ने की ये मांग
याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि निचली अदालत के द्वारा मामले में लिया गया संज्ञान सही नहीं है. आरोपी ने मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं. अदालत ने सभी नियम का पालन नहीं किया है. इसलिए निचली अदालत के द्वारा लिए गए संज्ञान को रद्द कर दिया जाना चाहिए. अदालत ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख निर्धारित की है. तब तक के लिए मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व में अदालत के द्वारा दिए गए अंतरिम राहत को अगले आदेश तक लागू रखा गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










